HairOriginals टॉप कंपनी की नौकरी छोड़ खड़ा किया खुद का बिजनेस; 22 देशों में फैला है कारोबार
.jpg)
जितेन्द्र शर्मा ने IIT दिल्ली से बी.टेक (ड्यूएल डिग्री) किया. उन्होंने फ्रांस में स्थित दुनिया की टॉप ऑयल और गैस कंपनियों में से एक, Total में 11 वर्षों तक काम किया. फिर उन्होंने वतन वापसी की और पीयूष वाधवानी के साथ मिलकर साल 2019 में D2C ब्रांड HairOriginals की शुरुआत की. बाल हम इंसानों की शारीरिक सुंदरता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं. आज के दौर में लोग झड़ते बालों, गंजेपन को दूर करने के लिए या तो हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लेते हैं या फिर विग का. Statista के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 2020 में 14.3 मिलियन डॉलर मूल्य के मानव बाल निर्यात किए, जिससे यह हांगकांग के बाद दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक बन गया, जिसने 44.4 मिलियन डॉलर मूल्य के बाल भेजे गुरुग्राम स्थित Hair Originalsएक D2C (डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर) ब्रांड है जो विग और हेयर एक्सटेंशन, हेयर केयर प्रोडक्ट बनाता है. यह 100% नैचुरल प्रोडक्ट्स का दावा करता है. इसकी शुरुआत साल 2019 में जितेंद्र शर्मा और पीयूष वाधवानी ने मिलकर की थी. आज इस ब्रांड का कारोबार अमेरिका, युरोप और अफ्रीका समेत 22 देशों में फैला हुआ है. HairOriginals को...