Stock Market Crash: फिर शेयर बाजार में सुनामी... Sensex 700 अंक लुढ़का, इन 20 शेयरों ने डुबोया पैसा!

 


Stock Market Crash : शेयर बाजार में सोमवार को बुरी तरह क्रैश हुआ था, तो एक दिन की राहत के बाद बुधवार को एक बार फिर से Share Market में सुनामी देखने को. मिली और सेंसेक्स (Sensex) ने करीब 700 अंक का गोता लगाया. 

शेयर बाजार (Share Market) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार (13 March 2024)को एक बार फिर से Stock Market Crash हो गया. जोरदार तेजी के साथ ओपन होने के बाद अचानक से शेयर मार्केट में गिरावट शुरू हो गई और देखते ही देखते सेंसेक्स 600 अंक, तो निफ्टी 200 अंक से ज्यादा फिसल गया. इस दौरान Paytm से लेकर Adani Shares तक बुरी तरह टूटी. पब्लिक सेक्टर की कंपनियों का भी बुरा हाल रहा.  

हरे निशान पर शुरुआत, फिर अचानक फिसला


शेयर बाजार (Share Market) ने बुधवार को तेज शुरुआत की थी. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले थे. बीएसई का 30 शेयरों वाला Sensex 247.61 अंक या 0.34 फीसदी की तेजी लेकर 73,915.57 पर ओपन हुआ था, तो वहीं एनएसई के Nifty 61.70 अंक या 0.28 फीसदी की बढ़त  लेकर 22,397.40 पर खुला था. बाजार खुलने के साथ लगभग 1281 शेयर में तेजी, जबकि 948 शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी. इसके बाद महज घंटेभर में ही बाजी बाजी पलट गई और शेयर बाजार शुरुआती तेजी से फिल गया.  

इन बड़ी कंपनियों के शेयर भी धड़ाम

अडानी स्टॉक्स के अलावा अन्य गिरने वाले शेयरों की बात करें तो IRFC 8%, NHPC 8%, Voda-Idea 7.5%, HAL 7%, RVNL 7%, Power Grid 6%, LIC 5.5%, Paytm 5%, Coal India 4%, NGC 4.5%, Tata Power 4.5%, IRCTC 4%, NTPC 5.5% फीसदी तक फिसलकर ट्रेड कर रहा था.  

Read More: CLICK HERE

Comments

Popular posts from this blog

22 दिसंबर से खुल रहा यह IPO, प्राइस बैंड ₹70, ग्रे मार्केट में अभी से ही तेजी

Indian Successful Gen Z Generation ( Birth after 1997) and There Start-ups

लेनदेनक्लब की पेरेंट कंपनी Vartis Platforms पेश करेगी आईपीओ,

Riddhi Display Equipments IPO: प्राइस बैंड 95-100, Open 8 Dec

Honasa Consumer, the parent company of Mamaearth , has acquiring South India–focused Reginald Men