अभिनेता रणवीर सिंह ने एक और कंपनी में डाला पैसा, बन गए को-फाउंडर

 


बॉलीवुड सितारे भी इन दिनों स्टार्टअप्स में हिस्सेदारी खरीद रहे हैं और जब उसका आईपीओ आता है, तब अच्छा प्रॉफिट भी कमा रहे हैं. मामाअर्थ में शिल्पा शेट्टी ने हिस्सेदारी ली थी, तो दीपिका पादुकोण के पास टोकाई कॉफी रोस्टर्स में स्टेक था. आलिया भट्ट ने सुपर बॉट्म्स में पैसा निवेश किया था. ताजा खबर है कि अभिनेता रणवीर सिंह ने किशोर बियानी द्वारा समर्थित पैकेज्ड फूड स्टार्टअप ‘एलीट माइंडसेट’ में 50% हिस्सेदारी खरीदी है. इस वेंचर की शेष 50% हिस्सेदारी बियानी के भतीजे निकुंज बियानी और उनकी बेटी आशनी बियानी समर्थित मल्टी-ब्रांड प्लेटफॉर्म थिंक9 कंज्यूमर टेक्नोलॉजीज के पास है.


रणवीर सिंह ने इस स्टार्टअप में कुल कितनी राशि का निवेश किया है, इस पर अभी तक कोई स्पष्ट आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन इतना तो यह है कि 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए ठीक-ठाक अमाउंट दिया गया होगा. बता दें कि रणवीर ने इससे पहले उन्होंने शुगर कॉस्मेटिक्स, वियरेबल ब्रांड बोट (boAt) और ग्रीक योगर्ट बनाने वाली कंपनी एपिगेमिया (Epigamia) में भी निवेश किया है.

Comments

Popular posts from this blog

Reliance Jio IPO की कहानी — एक ऐसा सफर जिसने भारत के टेलीकॉम सेक्टर को हिला कर रख दिया

Success Story:Groww के संस्थापक ललित केशरे की जीवन यात्रा

Pine Labs IPO: निवेश के लिए खुला नया आईपीओ, जानिए प्राइज बैंड, GMP और पैसा लगाना चाहिए या नहीं?

Lenskart Solutions Ltd IPO की पूरी कहानी, उस पर आने वाला ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) और वैल्यूएशन

IPO News: अगले हफ्ते खुलेंगे नए IPO, पैसा रखें तैयार; चेक करें किसका GMP उड़ा रहा गर्दा