NRAI ने उठाए सवाल 10 मिनट में फूड डिलीवरी पर क्रैश हुए जोमैटो-स्विगी के शेयर

 


Swiggy and Zomato Share: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनियों के शेयर में बड़ी गिरावट देखी गई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन ट्रेडिंग के दौरान फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी और जोमैटो के शेयरों में 3.6 फीसदी तक की गिरावट आई। स्विगी के शेयर 490 रुपये के नीचे आ गए तो जोमैटो के शेयर की कीमत 240 रुपये से कम हो गई। यह गिरावट ऐसे समय में आई है जब नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने जोमैटो और स्विगी के खिलाफ भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से संपर्क किया है।

मामला

दरअसल, जोमैटो और स्विगी द्वारा प्राइवेट लेबलिंग और अलग-अलग ऐप के जरिये क्विक कॉमर्स फूड डिलिवरी में उनके हालिया कदम का विरोध करते हुए NRAI ने सीसीआई से संपर्क किया है। NRAI के मुताबिक, दो फूड डिलिवरी दिग्गजों का ब्लिंकिट बिस्ट्रो और स्विगी स्नैक जैसे अपने स्वयं के क्विक कॉमर्स मंच के जरिये प्राइवेट लेबल वाला खाना पहुंचाना बाजार की निरपेक्षता का बुनियादी तौर पर उल्लंघन करता है, जिससे प्रतिस्पर्धा का असमान स्तर तैयार होता है

NRAI के अध्यक्ष सागर दरयानी ने कहा- हम इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं हैं कि जोमैटो और स्विगी निजी लेबलिंग कर रहे हैं और खुद ही भोजन बेच रहे हैं। जोमैटो ब्लिंकिट के अलग बिस्ट्रो ऐप के जरिये और स्विगी ने त्वरित भोजन वितरण के लिए स्नैक पेश किया है। NRAI के मुताबिक जोमैटो और स्विगी अपने नेटवर्क डेटा का लाभ उठाकर निजी लेबल वाले भोजन वितरण में सीधे या अपनी सहायक कंपनी के माध्यम से प्रवेश कर रही हैं। यह रणनीति न केवल इन मंच पर निर्भर रेस्तरां के कारोबार को नष्ट करती है, बल्कि कॉपीराइट अधिनियम और संबंधित कानूनों के तहत गंभीर चिंताएं भी पैदा करती है।

स्नैक और बिस्ट्रो हुए हैं लॉन्च

बता दें कि स्विगी द्वारा स्नैक को 15 मिनट के भीतर नाश्ता, ड्रिंक और भोजन वितरित करने के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं, जोमैटो ने ब्लिंकिट के जरिए हाल ही में बिस्ट्रो पेश किया है, जो एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो 10 मिनट के भीतर स्नैक्स, भोजन और ड्रिंक्स की डिलीवरी का दावा करता है।

Comments

Popular posts from this blog

22 दिसंबर से खुल रहा यह IPO, प्राइस बैंड ₹70, ग्रे मार्केट में अभी से ही तेजी

ऑफिस टाइम के बाद बॉस का कॉल रिसीव नहीं करने का... लोकसभा में पेश हुआ राइट टू डिस्कनेक्ट बिल 2025

Indian Successful Gen Z Generation ( Birth after 1997) and There Start-ups

लेनदेनक्लब की पेरेंट कंपनी Vartis Platforms पेश करेगी आईपीओ,

सचिन-धोनी की प्रॉपर्टी के आगे सारे क्रिकेटर्स फेल? दुनिया के टॉप 10 क्रिकेटर्स संपत्ति के बारे में पढ़ें