SEBI ने दी Dr. Agarwal’s और Regreen Excel IPO को हरी झंडी, मिलेगा कमाई का मौका

 


शेयर बाजार में जल्द ही नए IPO की धूम मचने वाली है. SEBI ने बुधवार को दो कंपनियों के IPO को हरी झंडी दी है, जबकि एक आईपीओ को फाइनल ऑबजर्वेशन जारी किया गया है. पहले बात करते हैं डॉ. अग्रवाल की जो टेमासेक होल्डिंग्स और TPG के साथ मिलकर काम करती है, इस कंपनी का IPO ₹300 करोड़ का होगा. बाजार नियामक SEBI ने इसे मंजूरी दे दी है. बता दें कंपनी ने आईपीओ के‍ लिए अपने दस्तावेज़ 27 सितंबर 2024 को जमा किए थे.

Dr. Agarwal’s IPO से जुड़ी जरूरी बातें

डॉ. अग्रवाल आईपीओ में फ्रेश इश्‍यू समेत प्रमोटर्स की तरफ से 69.57 मिलियन शेयरों का ऑफर फॉर सेल यानी OFS शामिल होगा. इस कंपनी में डॉ. अमर अगरवाल, डॉ. अथिया अगरवाल जैसे कुछ बड़े निवेशक शामिल हैं. इस आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, जेफरीज इंडिया और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स बुक रनिंग लीड मैनेजर होंगे, वहीं KFin टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार की भूमिका में होंगे. डॉ. अग्रवाल हेल्थ सर्विसेस देती है. ये खास तौर पर मोतियाबिंद और दूसरी सर्जरी, कंसल्‍टेंट, निदान, गैर-सर्जिकल उपचार और ऑप्टिकल उत्पादों, कॉन्टैक्ट लेंस, सहायक उपकरण और आईकेयर से संबंधित दवाइयों की बिक्री करती है.

Regreen Excel IPO

सेबी ने रिग्रीन एक्सेल के आईपीओ को भी मंजूरी दे दी है. यह IPO ₹3,500 मिलियन का होगा. इसमें प्रमोटर्स 11,450,380 शेयर बेचेंगे. नई फंडिंग का इस्तेमाल कंपनी के पूंजीगत खर्च, कर्ज की अदायगी, बैंक गारंटी के लिए मार्जिन मनी और जनरल कॉर्पोरेट कामों के लिए किया जाएगा. बता दें IIFL सिक्योरिटीज और ICICI सिक्योरिटीज इसके लीड मैनेजर होंगे.

Casagrand Premier IPO

चेन्नई की कंपनी कसाग्रैंड प्रीमियर भी ₹1100 करोड़ का IPO लाने वाली है, इसके लिए सेबी से फाइनल ऑबजर्वेशन जारी किया गया है. कंपनी ने 19 सितंबर 2024 को इसके लिए दस्तावेज़ जमा किए थे. यह IPO ₹2 फेस वैल्यू के साथ आएगा, जिसमें ₹1,000 करोड़ के फ्रेश इशू और ₹100 करोड़ का ऑफर फॉर सेल होगा. अगर वे प्री-आईपीओ प्लेसमेंट करते हैं तो फ्रेश इशू का साइज कम हो सकता है. बता दे इस आईपीओ के लिए JM फाइनेंशियल और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लीड मैनेजर होंगे और KFin टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी संभालेगी.

Comments

Popular posts from this blog

ऑफिस टाइम के बाद बॉस का कॉल रिसीव नहीं करने का... लोकसभा में पेश हुआ राइट टू डिस्कनेक्ट बिल 2025

सचिन-धोनी की प्रॉपर्टी के आगे सारे क्रिकेटर्स फेल? दुनिया के टॉप 10 क्रिकेटर्स संपत्ति के बारे में पढ़ें

Success Story :Captain Fresh, a global packaged seafood company

Prodocs Solutions IPO: चेक करें प्राइस बैंड, जीएमपी, इश्यू साइज सहित 10 खास बातें

Breaking: ICICI Prudential AMC IPO to hit D-Street on Dec 12 Check Complete Details