Skip to main content

भारत-पाकिस्तान के बीच की जंग में कितना हुआ खर्च? किस देश को कितने अरब का हुआ नुकसान



हाल ही में पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसके बाद पाकिस्तान के साथ तनाव की स्थिति बनी थी. पाकिस्तान ने भारत की ओर एक के बाद एक ड्रोन और मिसाइल के जरिए कई हमले किए थे, जिसका हमने उनको मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत ने पाक के ड्रोन और मिसाइलों को पल भर में हवा में मारकर खत्म कर दिया था. जिससे इसका नुकसान भारत में तो कम हुआ है, लेकिन पाकिस्तान को इसका नुकसान ज्यादा झेलना पड़ा है. चलिए जानें कि 87 घंटे तक चले इस तनाव के बीच में सबसे ज्यादा किसका नुकसान हुआ है. 

पाक के विमान बर्बाद


हाल ही में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब और राजस्थान तक भारत के कई हिस्सों में हवाई और ड्रोन के जरिए हमले किए थे. लेकिन इस कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान को जबरदस्त तरीके से सैन्य और आर्थिक नुकसान पहुंचाया है. इस कार्रवाई में पाकिस्तान को सिर्फ सैन्य नुकसान नहीं बल्कि आर्थिक दृष्टिकोण से भी क्षति हुई है. पहले ही गंभीर रूप से आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए कंगाली में आटा गीला होने वाला हिसाब हो गया है. भारत के साथ जवाबी हमले में पाकिस्तान के दो F-16 विमान बर्बाद हुए, जिनकी कीमत करीब 500 करोड़ रुपये होती है. 

भारत-पाकिस्तान के बीच 87 घंटे की जंग में कितना हुआ खर्च? जानिए किस देश को कितने अरब का हुआ नुकसान

भारत को कितना नुकसान


वहीं पाकिस्तान की तुलना में भारत को कम नुकसान हुआ है. दरअसल भारत ने इस बार तनाव को बड़ी होशियारी और समझ के साथ डील किया है, यही वजह है कि देश में नुकसान कम झेलना पड़ा. इस दौरान हमारे 23 सैनिक शहीद हुए, जिनकी भरपाई कोई नहीं कर सकता. वहीं पाक ने सीमावर्ती क्षेत्रों पर सीधा निशाना साधा. पाकिस्तान ने सोशल मीडिया के जरिए भारत के बारे में कई तरह की अफवाहें पेश कीं जो कि सभी झूठी निकलीं. 



Comments

Popular posts from this blog

Aequs लिमिटेड का IPO, एयरोस्पेस सेक्टर की कंपनी ने सेबी के पास जमा कराए ड्राफ्ट पेपर

डार्क स्टोर्स, जिन के दम पर चल रहा है क्विक कॉमर्स

Metro Group of Hospitals का IPO, ₹1000 करोड़ तक रह सकता है साइज; ​ड्राफ्ट कब होगा फाइल

मालविका सक्सेना ने अपने छोटे से शौक को बदला करोड़ों के कारोबार में, पुराने जूते देखकर आया था आइडिया

एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशन्स खुलने के पहले ही दे रहा है 11% लिस्टिंग गेन का संकेत, प्राइस बैंड 210–222 रुपये