इस IPO के GMP ने कर दिया धमाका, प्राइस बैंड 125-128 रुपये, चेक करें डिटेल्स

 


प्राइमरी मार्केट में हलचल बढ़ती जा रही है और कई कंपनियां आईपीओ लेकर आ रही हैं। इसी कड़ी में एप्पेलटोन इंजीनियर्स लिमिटेड आईपीओ (Eppeltone Engineers IPO) 17 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। यह 19 जून को बंद होगा और कंपनी के शेयर NSE SME पर 24 जून को लिस्ट होने की संभावना है।

इस बुक बिल्डिंग इश्यू के जरिये कंपनी का लक्ष्य 43.96 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह 34.34 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। एक्सपर्ट ग्लोबल कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड एप्पेलटोन इंजीनियर्स आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। एप्पेलटोन इंजीनियर्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर प्रभात फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड है। कंपनी के प्रमोटर रोहित चौधरी, देवेन चौधरी और रेशु चौधरी हैं।

एप्पेलटोन इंजीनियर्स लिमिटेड (Eppeltone Engineers) के आईपीओ का प्राइस बैंड 125 रुपये से 128 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस इश्यू में निवेश के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1000 शेयर रखा गया है। यानी खुदरा निवेशकों को कम से कम 1,25,000 रुपये का निवेश करना होगा।

हालांकि, ओवरसब्सक्रिप्शन की आशंका को देखते हुए निवेशकों को यह सलाह दी जा रही है कि वे कट-ऑफ प्राइस यानी 128 रुपये पर ही बोली लगाएं, ताकि उनका आवेदन सुरक्षित रहे। इस हिसाब से रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए प्रभावी निवेश राशि 1,28,000 रुपये होगी

Comments

Popular posts from this blog

मालविका सक्सेना ने अपने छोटे से शौक को बदला करोड़ों के कारोबार में, पुराने जूते देखकर आया था आइडिया

Metro Group of Hospitals का IPO, ₹1000 करोड़ तक रह सकता है साइज; ​ड्राफ्ट कब होगा फाइल

Oswal Pumps IPO ग्रे मार्केट में 53 रुपये के प्रीमियम पर पहुंचा भाव

Reliance Jio IPO की कहानी — एक ऐसा सफर जिसने भारत के टेलीकॉम सेक्टर को हिला कर रख दिया

Success Story:Groww के संस्थापक ललित केशरे की जीवन यात्रा