UPDATER SERVICES को IPO के लिए SEBI से मिली मंजूरी

चेन्नई स्थित इंटीग्रेटेड फैसिलिटीज मैनेजमेंट कंपनी Updater Services Ltd. (UDS) को अपने IPO के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से मंजूरी मिल गई है.
आईपीओ में ₹400 करोड़ तक के शेयरों और एक प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.33 करोड़ शेयरों तक का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.
प्रमोटर Tangi Facility Solutions Private Ltd. आईपीओ में 66.5 लाख शेयर बेचेगी और दो प्राइवेट इक्विटी फंड, इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड-II और इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड-IIA, क्रमशः 13.3 लाख और 53.2 लाख शेयर बेचेंगे.
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, आईपीओ से प्राप्त आय का उपयोग कंपनी द्वारा लिए गए कुछ उधारों को चुकाने, वर्किंग कैपिटल से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने, अकार्बनिक पहलों को आगे बढ़ाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. कंपनी ने IIFL सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और SBI कैपिटल मार्केट्स को इश्यू के प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया है. बता दें कि Updater Services Ltd. इंटीग्रेटेड फैसिलिटीज मैनेजमेंट (IFM) सेवाएं और बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज (BSS) मुहैया करती है. इसकी स्थापना 1990 में रघुनंदन तांगिरला द्वारा की गई थी, जिनके पास इंटीग्रेटेड बिजनेस सर्विस सेक्टर में 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है. UDS के पूरे देश में 1,300 से अधिक ग्राहक हैं और यह इस कैटेगरी में लीडर बन चुका है.
IFM और अन्य सर्विस सेक्टर के भीतर, कंपनी सॉफ्ट सर्विसेज, प्रोडक्शन सपोर्ट सर्विसेज, इंजीनियरिंग सर्विसेज, वेयरहाउसिंग मैनेजमेंट, कीट नियंत्रण और बागवानी जैसी सेवा लाइनों में काम करती है, जिन्हें समय के साथ हमारे द्वारा व्यवस्थित रूप से जोड़ा गया है. वित्त वर्ष22 के लिए, फर्म ने वित्त वर्ष21 में ₹1,210.03 करोड़ के मुकाबले ₹1,483.55 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया. इस अवधि में शुद्ध लाभ ₹57.4 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹47.5 करोड़ था. Read more at: https://yourstory.com/

Comments

Popular posts from this blog

सेबी ने बाजार में लिस्टेड कंपनी को किया बैन, शेयर क्रैश,

NGO CyberPeace ने InMobi के साथ मिलकर पेश किया Digital Jan Shakti, सरकार ने की सराहना

Startup ShutDown: बंद हो गया स्टार्टअप, ओला के भाविश अग्रवाल ने भी लगाए थे पैसे, सब डूब गए!

MBA Chaiwala: कितनी संपत्ति के मालिक हैं , 26 की उम्र में चाय बेचकर बने करोड़पति

Premanand Maharaj ji Net Worth : क्या वास्तव में उनके पास कोई संपत्ति है? जानें उनका खुद का जवाब