उथम गौड़ा : मोटी तनख्‍वाह वाली जॉब छोड़ लिया बड़ा रिस्‍क, अब 4000 करोड़ की कंपनी के मालिक



उथम गौड़ा ने 2019 में कैप्टन फ्रेश की नींव रखी थी। बेंगलुरु की इस कंपनी ने सीफूड की दुनिया में धमाल मचा दिया है। यह कंपनी मछली और सीफूड जैसे प्रोटीन उत्पादों को सीधे किसानों से लेकर दुकानों तक पहुंचाती है। उथम गौड़ा पहले से ही सीफूड के कारोबार से जुड़े थे। उन्होंने महसूस किया कि यह बाजार बहुत ही अव्यवस्थित है। यहां माल की कमी हमेशा बनी रहती है। इस समस्या का हल निकालने के लिए उन्होंने कैप्टन फ्रेश की शुरुआत की। अपनी शुरुआत से कुछ ही सालों में यह हजारों करोड़ की कंपनी बन गई है। आइए, यहां उथम गौड़ा की सफलता के सफर के बारे में जानते हैं।

High Salary पर कर रहे थे नौकरी

उथम गौड़ा कैप्टन फ्रेश के संस्थापक और सीईओ हैं। इस वेंचर को शुरू करने से पहले वह नेक्कांती सी फूड्स लिमिटेड में एक्‍जीक्‍यूटिव वाइस प्रेसिडेंट थे। उन्होंने ओ3 कैपिटल में एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट के रूप में भी काम किया। उथम को नौकरी करते हुए मोटी तनख्‍वाह मिल रही थी। उन्‍होंने एस.पी. जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च से एमबीए की पढ़ाई की है। उथम गौड़ा ने सीफूड की सप्‍लाई चेन में क्रांति लाने के इरादे से नौकरी छोड़ अपनी कंपनी शुरू करने का साहसिक फैसला लिया

करोड़ों की बन चुकी है कंपनी

हाल ही में कंपनी ने फंडिंग के कई राउंड पूरी किए हैं। इसमें सीरीज सी का 2 करोड़ डॉलर का राउंड भी शामिल है। कुल मिलाकर कंपनी अब तक 12.5 करोड़ डॉलर का निवेश हासिल कर चुकी है। इस निवेश से कंपनी अपने कारोबार को यूरोप और अमेरिका तक फैलाना चाहती है। वह सीफूड सप्लाई चेन को और अधिक पारदर्शी बनाने की इच्‍छुक है। इस कंपनी की वैल्‍यू 4,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की है।

Market Analysis


जून 2021 में इसने एक्सेल पार्टनर्स और मौजूदा निवेशक मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया के नेतृत्व में एक सीरीज ए राउंड में 1.2 करोड़ डॉलर जुटाए थे। इसमें अंकुर कैपिटल और इनक्यूबेट फंड की अतिरिक्त भागीदारी थी। नौकरी करते हुए ही उथम गौड़ा को इस काम में काफी अवसर दिखाई दिए। उन्होंने एहसास कर लिया था कि यह बाजार बहुत ही अव्यवस्थित है और यहां माल की किल्‍लत बनी रहती है।

Comments

Popular posts from this blog

सेबी ने बाजार में लिस्टेड कंपनी को किया बैन, शेयर क्रैश,

NGO CyberPeace ने InMobi के साथ मिलकर पेश किया Digital Jan Shakti, सरकार ने की सराहना

Startup ShutDown: बंद हो गया स्टार्टअप, ओला के भाविश अग्रवाल ने भी लगाए थे पैसे, सब डूब गए!

MBA Chaiwala: कितनी संपत्ति के मालिक हैं , 26 की उम्र में चाय बेचकर बने करोड़पति

Premanand Maharaj ji Net Worth : क्या वास्तव में उनके पास कोई संपत्ति है? जानें उनका खुद का जवाब