Mamata Machinery IPO, कंपनी ने 230-245 रुपये सेट किया प्राइस बैंड

 


ममता मशिनरी लिमिटेड ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 230 रुपये से 243 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 दिसंबर को खुल जाएगा। वहीं, एंकर निवेशक ममता मशिनरी के आईपीओ पर 18 दिसंबर को दांव लगा पाएंगे। कंपनी का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 23 दिसंबर तक खुला रहगा। शेयरों का अलॉटमेंट कंपनी 23 दिसंबर को कर सकती है। इसकी लिस्टिंग 27 दिसंबह को प्रस्तावित है।

ममता मशिनरी आईपीओ का साइज 179.39 करोड़ रुपये का है। कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फार सेल पर आधारित है। कंपनी आईपीओ के जरिए 74 लाख शेयर जारी करेगी।

लॉट साइज

कंपनी ने 61 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,823 रुपये का दांव लगाना होगा। कंपनी की तरफ से अपने कर्मचारियों को एक शेयर पर 12 रुपये की छूट दी गई है। बता दें, यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है। इसलिए इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई में होगी।

कंपनी की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रहेगा। वहीं, रिटेल निवेशकों को आईपीओ में से कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा दिया जाएगा। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए अधिकतम 15 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा।

कंपनी

ममता मशिनरी भारत की प्लास्टिक बैग बनाने वाली अग्रणी कंपनी है। यह इस एक्सपोर्ट भी करती है। इसके अलावा कंपनी पाउच बनाने वाली कंपनी, पैकेजिंग मशीनरी आदि भी बनाती है। कंपनी एफएमसीजी, फूड और अन्य सेक्टर के लिए अपनी सर्विसेज देती है। ममता मशीनरी के ग्राहकों में Balaji Wafers, दास पॉलीमर्स, सनराइज पैकेजिंग, ओम फ्लेक्स इंडिया, वी3 पॉलीप्लास्ट आदि है।

क्या है कंपनी की वित्तीय स्थिति?

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवन्यू 236.61 करोड़ रुपये रहा है। इसके पहले के वित्त वर्ष में कंपनी का रेवन्यू 200.87 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024 के दौरान 36.13 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का प्रॉफिट 22.51 करोड़ रुपये रहा था।


Comments

Popular posts from this blog

सेबी ने बाजार में लिस्टेड कंपनी को किया बैन, शेयर क्रैश,

NGO CyberPeace ने InMobi के साथ मिलकर पेश किया Digital Jan Shakti, सरकार ने की सराहना

Startup ShutDown: बंद हो गया स्टार्टअप, ओला के भाविश अग्रवाल ने भी लगाए थे पैसे, सब डूब गए!

MBA Chaiwala: कितनी संपत्ति के मालिक हैं , 26 की उम्र में चाय बेचकर बने करोड़पति

Premanand Maharaj ji Net Worth : क्या वास्तव में उनके पास कोई संपत्ति है? जानें उनका खुद का जवाब