Startup ShutDown: बंद हो गया स्टार्टअप, ओला के भाविश अग्रवाल ने भी लगाए थे पैसे, सब डूब गए!

 


बेंगलुरु का स्टार्टअप O’Be Cocktails करीब 5 सालों तक बिजनेस चलाने के बाद आखिरकार बंद हो गया है. नितेश प्रकाश ने जुलाई 2019 में इसकी शुरुआत की थी, जो एक रेडी-टू-ड्रिंक कॉकटेल मुहैया कराने वाला स्टार्टअप था. कंपनी का मकसद लोगों को तमाम चीजों का परफेक्ट मिक्स बनाकर एक प्रीमियम एक्सपीरियंस देना था, लेकिन कंपनी ऐसा करने में सफल नहीं हो पाई.


स्टार्टअप ने तेजी से खुद को स्केल किया. इसी की वजह से कंपनी 22 प्राइवेट डिस्ट्रीब्यूटर्स और दो सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स के जरिए बहुत सारे लोगों तक पहुंचने में कामयाब हुई. हालांकि, कंपनी बाजार में लंबे वक्त तक टिक नहीं सकी और बिजनेस बंद करना पड़ गया. नितेश प्रकाश कहते हैं कि यह एक कमोडिटाइज्ड बिजनेस है, जिसकी वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा.

एक मुश्किल फैसला, लिंक्डइन पर की पोस्ट

प्रकाश ने खुद ही एक लिंक्डइन पोस्ट के जरिए स्टार्टअप शट डाउन होने की सूचना सार्वजनिक की है. उन्होंने कहा है कि यह उनकी जिंदगी के सबसे मुश्किल फैसलों में से एक रहा है. उन्होंने बताया कि कंपनी को एल्कोहल बेवरेज इंडस्ट्री से बहुत तगड़ी टक्कर मिली, जिससे उनका बिजनेस ठप हो गया. कंपनी ने पिछले साल सेल की तमाम संभावनाओं पर काम किया, लेकिन कोई खरीदार ढूंढने में नाकाम रहे और अंत में इसे बंद करना पड़ा.

ओला के भाविश अग्रवाल ने भी लगाए हैं पैसे

O’Be Cocktails ने एंजेल राउंड में अगस्त 2021 में 3.5 करोड़ रुपये की फंडिंग उठाई थी. इस राउंड में ओला के भाविश अग्रवाल ने भी पैसे लगाए थे. साथ ही  First Cheque, LetsVenture, Tracxn के फाउंडर Abhishek Goyal और Sprout Investments ने भी इसमें पैसे लगाए थे. 

इससे पहले स्टार्टअप ने प्री-सीरीज ए राउंड के तहत नवंबर 2023 में Inflection Point Ventures के नेतृत्व में भी फंडिंग उठाई थी. मौजूदा वक्त में यह स्टार्टअप 9 राज्यों में है. इतना ही नहीं, इसका बिजनेस अभी भूटान में भी मौजूद है. स्टार्टअप का दावा है कि इसके प्रोडक्ट 1700 से भी ज्यादा प्रीमियम वाइन आउटलेट में मौजूद हैं.

Comments

Popular posts from this blog

सेबी ने बाजार में लिस्टेड कंपनी को किया बैन, शेयर क्रैश,

NGO CyberPeace ने InMobi के साथ मिलकर पेश किया Digital Jan Shakti, सरकार ने की सराहना

MBA Chaiwala: कितनी संपत्ति के मालिक हैं , 26 की उम्र में चाय बेचकर बने करोड़पति

Premanand Maharaj ji Net Worth : क्या वास्तव में उनके पास कोई संपत्ति है? जानें उनका खुद का जवाब