Shein ऐप की भारत में वापसी 5 साल पहले लगा था बैन, meesho और Myntra की बढ़ी टेंशन

 


एक वक्त तक भारत में Shein काफी पॉपुलर ई-कॉमर्स ऐप हुआ करता था। हालांकि ऐप अचानक से मार्केट से गायब हो गया। लेकिन अब मुकेश अंबानी ने मोबाइल ऐप Shein को दोबारा से भारत में लॉन्च किया है। यह एक ग्लोबल फास्ट फैशन ब्रांड है। इस ऐप पर भारत और चीन सीमा विवाद की वजह से साल 2020 में बैन लगाया गया था। अब इस ऐप को रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी ने लॉन्च किया है।

किन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा ऐप

Shein ऐप एंड्रॉइड और आईओएस ऐप पर मौजूद है। इस ऐप को शुरुआती तौर पर दिल्ली, मुंबई, बैंग्लुरू में सर्विस देने के लिए रोलआउट किया गया है। इसके बाद इसे पूरे देश में रोलआउट किया जाएगा। Shein ऐप का पूरा कामकाज मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी देख रही हैं।

Shein ऐप पर क्यों लगा था बैन

Shein ऐप पर भारत सरकार ने कंज्यूमर डेटा सिक्योरिटी और राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर बैन लगाया था। बैन से पहले Shein ऐप भारत में सस्ते और ट्रेंडी कपड़ों को लेकर काफी फेमस हुआ था। इसके अचानक से भारतीय मार्केट में गायब होने से meesho और Myntra को काफी फायदा हुआ। लेकिन ऐप की रीएंट्री से मीशो और मिंत्रा दोनों की टेंशन बढ़ गई है। बैन के बाद साल 2023 में Shein ऐप ने रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी में दोबारा से भारत में वापसी का ऐलान किया था।

Reliance के पास Shein का रहेगा फुल कंट्रोल

इस समझौते के तहत Shein इंडियन ऑपरेशन में किसी तरह की इक्विटी अपने पास नहीं रखेगा। इसके मैन्युफैक्चिरिंग, ऑपरेशन और डेटा सिक्योरिटी पर पूरी तरह से रिलायंस का कंट्रोल होगा। Shein ऐप का टेक्नोलॉजी पार्टनर होगा। और ऐप की लाइसेंस फीस और ब्रांड के लिए चार्ज करेगा।


Comments

Popular posts from this blog

ऑफिस टाइम के बाद बॉस का कॉल रिसीव नहीं करने का... लोकसभा में पेश हुआ राइट टू डिस्कनेक्ट बिल 2025

सचिन-धोनी की प्रॉपर्टी के आगे सारे क्रिकेटर्स फेल? दुनिया के टॉप 10 क्रिकेटर्स संपत्ति के बारे में पढ़ें

लेनदेनक्लब की पेरेंट कंपनी Vartis Platforms पेश करेगी आईपीओ,

Prodocs Solutions IPO: चेक करें प्राइस बैंड, जीएमपी, इश्यू साइज सहित 10 खास बातें

Riddhi Display Equipments IPO: प्राइस बैंड 95-100, Open 8 Dec