JIO FINANCIAL SERVICES को म्यूचुअल फंड बिजनेस के लिए मिली मंजूरी, शेयर खरीदने की मची होड़




मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड और ब्लैकरॉक के ज्वाइंट वेंचर- जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को सेबी ने बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, जियोब्लैकरॉक को भारत में म्यूचुअल फंड बिजनेस के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। इस मंजूरी के साथ ही अब कंपनी जल्द ही भारतीय म्यूचुअल फंड बाजार में कदम रख देगी। इस बीच, जियो फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड के शेयर को खरीदने की होड़ मच गई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई।

मैनेजमेंट पर फैसला

वहीं, सिड स्वामीनाथन को जियोब्लैकरॉक ने कंपनी का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। ब्लैकरॉक में इंटरनेशनल इंडेक्स इक्विटी के पूर्व प्रमुख रहे सिड स्वामीनाथन 1.25 ट्रिलियन डॉलर के एसेट मैनेज कर चुके हैं।

कहा ईशा अंबानी ने

जियो फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड की गैर-कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा- ब्लैकरॉक के पास वैश्विक निवेश विशेषज्ञता है तो जियो के पास डिजिटल-फर्स्ट इनोवेशन, ब्लैकरॉक के साथ हमारी यह साझेदारी एक सशक्त साझेदारी है। हम मिलकर हर भारतीय के लिए निवेश को सरल, सुलभ और समावेशी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुझे विश्वास है कि जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट भारत में वित्तीय सशक्तीकरण के भविष्य को आकार देने में एक अहम भूमिका निभाएगा।

वहीं, ब्लैकरॉक में इंटरनेशनल हेड रेचल लॉर्ड ने कहा कि जियोब्लैकरॉक सीधे निवेशकों को कम लागत पर संस्थागत गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करने, भारत में अधिक लोगों को पूंजी बाजारों तक पहुंच बनाने में मदद करेगा।

शेयर की कीमत

इस खबर के बीच जियो फाइनेंशियल के शेयर में मंगलवार को जबरदस्त उछाल आया और इसका भाव 290 रुपये के पार पहुंच गया। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। 3 मार्च 2025 को शेयर 198 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। पिछले साल शेयर 368.75 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

Comments

Popular posts from this blog

Success Story :Captain Fresh, a global packaged seafood company

Reliance Jio IPO की कहानी — एक ऐसा सफर जिसने भारत के टेलीकॉम सेक्टर को हिला कर रख दिया

Breaking: ICICI Prudential AMC IPO to hit D-Street on Dec 12 Check Complete Details

Pine Labs IPO: निवेश के लिए खुला नया आईपीओ, जानिए प्राइज बैंड, GMP और पैसा लगाना चाहिए या नहीं?

IPO News: अगले हफ्ते खुलेंगे नए IPO, पैसा रखें तैयार; चेक करें किसका GMP उड़ा रहा गर्दा