राधारानी मंदिर में दर्शन की नई व्यवस्था... बढ़ती भीड़ पर न्यायालय ने लिया फैसला

 


राधारानी मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए न्यायालय ने प्रबंध समिति को रेलिंग के माध्यम से दर्शन की व्यवस्था शुरू कराने के आदेश दिए हैं। इस पर नगर पंचायत एवं पुलिस प्रशासन द्वारा रेलिंग लगवाने का कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि गोस्वामी समाज के कुछ लोग इसके विरोध में हैं।

ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित विश्व विख्यात राधारानी मंदिर पर रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। आए दिन बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए न्यायालय ने प्रबंध समिति को उचित व्यवस्था के लिए निर्देश दिए थे। इसके बाद प्रबंध समिति द्वारा मंदिर परिसर में रेलिंग लगवाने का कार्य शुरू कराया था। लेकिन, गोस्वामी समाज के कुछ लोगों के विरोध पर काम रोक दिया गया था।
प्रबंध समिति के सदस्य सुशील गोस्वामी ने बताया श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में वी आकार की रेलिंग लगाई जा रही हैं। ये छह फीट चौड़ी होगी। रेलिंग प्रवेश द्वार तथा निकास द्वार तक लगाई जाएगी। इसके माध्यम से अब हर श्रद्धालु को राधारानी के नजदीक से दर्शन होंगे। वहीं परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्र नहीं होगी।

जल्द राम मंदिर की तरह प्रसाद की व्यवस्था भी की जाएगी

रेलिंग में तीन-तीन फीट के वीआईआपी गेट भी होंगे। वहीं छह फीट का एक गेट राधारानी के डोला के लिए रहेगा, जो विशेष पर्व पर खोला जाएगा। वीआईआपी एंट्री गेट पर सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। रेलिंग के कार्य के बाद जल्द राम मंदिर की तरह राधारानी मंदिर में भी श्रद्धालुओं के लिए निश्शुल्क प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जाएगी।
सेवायत मुकेश गोयल ने बताया मंदिर परिसर में रेलिंग लगने से मंदिर की भोगोलिक स्थिति खराब हो जाएगी। सेवायत किशोरी गोस्वामी ने बताया राधारानी के सामने रेलिंग लगाना बिल्कुल गलत है। प्रबंध समिति अपनी मनमानी कर रही है। अन्य मंदिरों से बेहतर दर्शन की व्यवस्था हमारे मंदिर में है। रेलिंग लगने से सीढ़ियों तक श्रद्धालुओं की लाइन लगेगी।

शनिवार को एसडीएम गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव थाना बरसाना पहुंची। उन्होंने न्यायालय के आदेश तथा श्रद्धालुओं की सहूलियत के चलते राधारानी मंदिर परिसर में रेलिंग लगवाने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी व थाना प्रभारी निरीक्षक को दिए। इसके बाद मंदिर परिसर में रेलिंग लगवाने का कार्य शुरू हो गया है।

Comments

Popular posts from this blog

मालविका सक्सेना ने अपने छोटे से शौक को बदला करोड़ों के कारोबार में, पुराने जूते देखकर आया था आइडिया

एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशन्स खुलने के पहले ही दे रहा है 11% लिस्टिंग गेन का संकेत, प्राइस बैंड 210–222 रुपये

Oswal Pumps IPO ग्रे मार्केट में 53 रुपये के प्रीमियम पर पहुंचा भाव

हीरो फिनकॉर्प को सेबी ने IPO की दी थी मंजूरी, अब कंपनी ने उठाया बड़ा कदम

Metro Group of Hospitals का IPO, ₹1000 करोड़ तक रह सकता है साइज; ​ड्राफ्ट कब होगा फाइल