आज 400 करोड़ की है शार्क टैंक से एक करोड़ रुपये पाने वाली कंपनी ,केवल 2 जजों ने किया था पास

 



  शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन शुरू होने वाला है. पिछले तीन सीजन बहुत ही शानदार रहे हैं. यहां से कई कंपनियों को पैसा मिला है, जिसकी मदद से वे एक सफल बिजनेस बनकर उभरी हैं. लेकिन बहुत सी कंपनियां या आइडिया ऐसे भी हैं, जिन्हें पैसा तो नहीं मिला, मगर मार्गदर्शन जरूर हासिल हुआ. कुछ समय पहले एक कंपनी ने अपनी पिच शार्क टैंक की जजों के सामने पेश की थी. कंपनी को 1 करोड़ रुपया और मार्गदर्शन दोनों हासिल हुए. आज उसी कंपनी की वैल्यूएशन 400 करोड़ रुपये हो चुकी हैं. जी हां, एक करोड़ से 400 करोड़. शार्क टैंक शो भी इस कंपनी की सफलता को भुनाने की कोशिश में है.


पॉपुलर शो के चौथे सीजन से पहले कुछ प्रोमो आए हैं. इन्हीं प्रोमो वीडियो में से एक में उस कंपनी और कंपनी के फाउंडर्स को दिखाया गया है. वे बता रहे हैं कि कैसे कंपनी को शार्क टैंक से सहारा मिला था. जिस कंपनी की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम है प्रॉक्सी (Proxgy). यह कंपनी शार्क टैंक के पहले ही सीजन में आई थी. 2021 में जब शार्क टैंक शो टीवी पर आया तो इस कंपनी ने यहां अपना आइडिया रखा. जजों को यह पसंद आया और 1 करोड़ रुपये के निवेश की डील हुई

अशनीर और पीयूष बंसल को था भरोसा

प्रॉक्सी के फाउंडर पुलकित आहूजा और इंदरजीत सिंह मक्कड़ हैं. दोनों ने शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 में अपनी शुरुआत की. यह एक टेक-बेस्ड कंपनी है, जो कई इनोवेटिव सॉल्यूशन प्रदान करती है. कंपनी ने शो में 6 पेटेंट प्रोडक्ट्स पेश किए, जिनमें कैमरे, कोड स्कैनर, और वॉयस बॉक्स शामिल थे. ये प्रोडक्ट्स खासतौर पर उन बिजनेस के लिए डिजाइन किए गए थे, जिन्हें निगरानी (surveillance) और केवाईसी वेरिफिकेशन (KYC verification) की आवश्यकता होती है.
शुरू में हालांकि, कुछ जजों को उनके आइडिया पर संदेह था, लेकिन अशनीर ग्रोवर और पीयूष बंसल ने उनके साथ डील फाइनल की. फाउंडर्स ने शुरुआत में 35 लाख रुपये के बदले एक फीसदी इक्विटी मांगी थी. लेकिन बातचीत के बाद अशनीर और पीयूष ने 1 करोड़ रुपये के बदले 10 फीसदी की हिस्सेदारी ली. इसका मतलब ये हुआ कि कंपनी की वैल्यू उस समय लगभग 10 करोड़ रुपये थी.

तेजी से बढ़ता कारोबार
तीन साल बाद, प्रॉक्सी ने जबरदस्त ग्रोथ हासिल की और आज इसकी वैल्यूएशन 400 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. फाउंडर पुलकित आहूजा ने शो के प्रोमो में बताया, “हम आज जो भी हैं, शार्क टैंक ने बनाया है.” हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि अशनीर ग्रोवर और पीयूष बंसल अभी भी कंपनी से जुड़े हुए हैं या नहीं


Comments

Popular posts from this blog

ऑफिस टाइम के बाद बॉस का कॉल रिसीव नहीं करने का... लोकसभा में पेश हुआ राइट टू डिस्कनेक्ट बिल 2025

सचिन-धोनी की प्रॉपर्टी के आगे सारे क्रिकेटर्स फेल? दुनिया के टॉप 10 क्रिकेटर्स संपत्ति के बारे में पढ़ें

लेनदेनक्लब की पेरेंट कंपनी Vartis Platforms पेश करेगी आईपीओ,

Prodocs Solutions IPO: चेक करें प्राइस बैंड, जीएमपी, इश्यू साइज सहित 10 खास बातें

Riddhi Display Equipments IPO: प्राइस बैंड 95-100, Open 8 Dec