जल्द आएंगे मार्केट में ये 5 बड़े आईपीओ, Reliance Jio से लेकर Urban कंपनी हैं शामिल

 


साल 2025 में देश की कई बड़ी कंपनी शेयर बाजार में एंट्री लेने की कोशिश कर रही है। ये सभी कंपनी जल्द प्राइमरी मार्केट में अपना आईपीओ निकाल सकती है। नीचे हमने जो लिस्ट बताई है, इनमें कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं।

रिलायंस जियो, टेलीकॉम इंडस्ट्री में बड़ा नाम है। इसकी शुरुआत साल 2016 में हुई थी। ये मोबाइल कनेक्टिविटी से जुड़ी कई सर्विस प्रदान करती है। ऐसी ही इस लिस्ट में Boat, Urban कंपनी, Zepto, LG इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं।

Reliance Jio कब लाएगा आईपीओ

इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक रिलायंस जियो वित्त वर्ष 2025-26 के दूसरी या तीसरी तिमाही में आईपीओ लॉन्च कर सकता है। इस आईपीओ को जारी कर कंपनी 40 हजार करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। वही ये लॉट साइज में बड़े आईपीओ में से एक होने वाला है।

बोट कंपनी की शुरुआत साल 2014 में हुई थी। ये कंपनी अपने audio products के लिए देशभर में फेमस है। ये कम कीमत में अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट ऑफर करता है।

बोट की पेरेंट कंपनी Imagine Marketing Limited द्वारा ये आईपीओ लॉन्च होने वाला है। आईपीओ जारी कर कंपनी 2000 करोड़ रुपये का फंड जुटाना चाहती है। कंपनी ने पैसों का इस्तेमाल लिए गए लोन की पेमेंट के लिए करेंगी। इसे जुलाई 2025 तक जारी किया जा सकता है। ये जानकारी साल 2022 में DRHP फाइल से मिली है।

Zepto IPO

जेप्टो कंपनी की शुरुआत साल 2021 में हुई है। ये कंपनी अपने फास्टेस्ट डिलीवरी के लिए फेमस है। इसने फास्टेस्ट कॉमर्स में अपना नाम बनाया है। इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक ये कंपनी इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में आईपीओ शुरू कर सकती है।

LG Electronics

LG Electronics की शुरुआत साल 1997 में हुई है। ये आज इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के मामले में टॉप की लिस्ट में आता है। ये कंपनी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जैसे टीवी, वाशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर बनाने का काम करती है।

कंपनी ओफएस (Offering for sale) के तहत आईपीओ लॉन्च करेगी। ये आईपीओ जारी कर 15 हजार करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।

Urban Company IPO

Urban Company की शुरुआत 31 दिसंबर 2024 में हुई थी। कंपनी ये आईपीओ जारी कर 1900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इन पैसों का इस्तेमाल कंपनी नई तकनीक और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए करेगी।

Comments

Popular posts from this blog

Reliance Jio IPO की कहानी — एक ऐसा सफर जिसने भारत के टेलीकॉम सेक्टर को हिला कर रख दिया

Success Story:Groww के संस्थापक ललित केशरे की जीवन यात्रा

Pine Labs IPO: निवेश के लिए खुला नया आईपीओ, जानिए प्राइज बैंड, GMP और पैसा लगाना चाहिए या नहीं?

Lenskart Solutions Ltd IPO की पूरी कहानी, उस पर आने वाला ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) और वैल्यूएशन

IPO News: अगले हफ्ते खुलेंगे नए IPO, पैसा रखें तैयार; चेक करें किसका GMP उड़ा रहा गर्दा