इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी BGauss के ब्रांड एंबेसडर बने अजय देवगन, अगले 2 साल में लाएगी जबरदस्त प्रोडक्ट्स

 


इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी BGauss ने बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला किया है. कंपनी ने इसकी जानकारी दी. बता दें कि कंपनी भारत में अपनी प्रेजेंस बढ़ाने पर फोकस कर रही है और इसी सिलसिले में कंपनी ने अजय देवगन को कंपनी के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर नियुक्त किया है. कंपनी देश में लगातार अपनी प्रेजेंस बढ़ा रही है. बता दें कि कंपनी ने बीते साल इंडियन मार्केट में अपना पहला इलेक्ट्रिक टू व्हीलर यानी स्कूटर लॉन्च किया था, जिसे यूटिलिटी पर्पज के लिहाज से तैयार किया गया था. 

अजय देवगन का मजबूत और भरोसेमंद व्यक्तित्व प्रदर्शन, विश्वसनीयता और भरोसे के ब्रांड मूल्यों के साथ सहजता से मेल खाता है. उनका सहयोग देश भर में ग्राहकों के साथ BGauss के जुड़ाव को बढ़ाएगा, और अधिक उपभोक्ताओं को स्मार्ट और जिम्मेदार मोबिलिटी विकल्प के रूप में इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा. यह सहयोग BGauss की टिकाऊ मोबिलिटी को सुलभ और रोज़मर्रा के यात्रियों के लिए आकर्षक बनाने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. 

 

साझेदारी के बारे में अपना उत्साह व्यक्त करते हुए अजय देवगन ने कहा, "बीगॉस, एक भारतीय ब्रांड है, जो विश्व स्तरीय इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर केंद्रित है, और मैं इसी सार्थक कारण से उनके साथ जुड़ा हूं. RUV350 गुणवत्ता और नवाचार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और स्मार्ट, स्वच्छ गतिशीलता की ओर यात्रा में एक कदम आगे बढ़ाता है. 

नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी

कंपनी आने वाले समय में नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसमें एक इलेक्ट्रिक साइकिल और 2 इलेक्ट्रिक मॉडल्स शामिल हैं. कंपनी आने वाले दिनों में ईवी टू-व्हीलर कंपनी की डायवर्स रेंज पर फोकस कर रही है और डीलरशिप एक्सपेंशन पर जबरदस्त तरीके से जोर डाल रही है. अगले 2 साल में कंपनी का टारगेट पूरे भारत में रिटेल और सर्विस प्रेजेंस बढ़ाने पर जोर देना है. 

कंपनी के पोर्टफोलियो में ये प्रोडक्ट 

कंपनी ने कुछ समय पहले अपना पहला इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पेश किया था. कंपनी ने BGauss RUV 350 को लॉन्च किया था, जो स्ट्रॉन्ग, स्मार्ट और कंफर्टेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर है. ये 75 km/h की टॉप स्पीड पकड़ लेता है और सिंगल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 145 km की रेंज देता है. इस स्कूटर में 3500W की इन व्हील मोटर और 3 kWh LFP बैटरी मिलती है. इसमें 16 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं. साथ में बढ़िया बूटस्पेस मिलता है. इस स्कूटर में 5-inch TFT डिस्प्ले, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, क्रूज कंट्रोल, फॉल सेन्स, हिल होल्ड और रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

 

इसके अलावा कंपनी के प्रोफाइल में लेटेस्ट स्कूटर BGauss C12 family डुअल टोन कलर और टीएफटी स्क्रीन के साथ आता है. इसमें 2500W हब मोटर मिलती है. इसकी स्पीड 60 km/h है और ये सिंगल चार्ज पर 123 km की रेंज देती है. इसके अलावा, इस स्कूटर में 5 इंच की TFT स्क्रीन और 2.9 kWh का बैटरी सिस्टम मिलता है. साथ में क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, फॉल सेन्स, रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम समेत कई सारे फीचर्स मिलते हैं.


Comments

Popular posts from this blog

मालविका सक्सेना ने अपने छोटे से शौक को बदला करोड़ों के कारोबार में, पुराने जूते देखकर आया था आइडिया

एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशन्स खुलने के पहले ही दे रहा है 11% लिस्टिंग गेन का संकेत, प्राइस बैंड 210–222 रुपये

Oswal Pumps IPO ग्रे मार्केट में 53 रुपये के प्रीमियम पर पहुंचा भाव

हीरो फिनकॉर्प को सेबी ने IPO की दी थी मंजूरी, अब कंपनी ने उठाया बड़ा कदम

Metro Group of Hospitals का IPO, ₹1000 करोड़ तक रह सकता है साइज; ​ड्राफ्ट कब होगा फाइल