AI से जुड़ी कंपनी का आ रहा आईपीओ, सेबी ने दी हरी झंडी

 


भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी- फ्रैक्टल एनालिटिक्स के आईपीओ को सेबी ने मंजूरी दे दी है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 4,900 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी अमागी मीडिया लैब्स और स्टेंट मैन्युफैक्चरर सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज को भी आईपीओ के लिए मंजूरी मिल गई है। आइए आईपीओ की डिटेल जान लेते हैं।

मुख्य बिंदु:


आईपीओ के तहत फ्रेस्‍ट इशू (नए शेयर) की राशि लगभग ₹1,279.3 करोड़ है। 


साथ ही, पहले से मौजूद शेयरहोल्डर्स द्वारा ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के माध्यम से लगभग ₹3,620.7 करोड़ की बिक्री होगी। 


SEBI ने कंपनी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) पर ऑब्ज़र्वेशन लेटर जारी कर दिया है, और अब कंपनी को अपनी RHP (Final Prospectus) जारी करके मार्केट में आईपीओ लॉन्च करना होगा। 


यह माना जा रहा है कि Fractal Analytics भारत की AI-फोकस्ड (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) कंपनियों में सार्वजनिक बाजार में लिस्ट होने वाली पहली कंपनी हो स

कती है। 

दो और कंपनियां लिस्टिंग को तैयार

सेबी ने दो और कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अमागी मीडिया लैब्स का प्रस्तावित इश्यू 1,020 करोड़ रुपये के ताजा शेयरों और 3.41 करोड़ इक्विटी शेयरों के ओएफएस का मिश्रण है। वहीं, हृदयरोग में इस्तेमाल होने वाले स्टेंट की मैन्युफैक्चरिंग सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज का आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश पर आधारित है। इसके तहत शारदा ट्रस्ट, समारा कैपिटल, कोटक प्री-आईपीओ कोष और एनएचपीईए स्पार्कल होल्डिंग 2.76 करोड़ शेयर बेचेंगे। तीनों कंपनियों के शेयरों को बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध किए जाने का प्रस्ताव है।


Comments

Popular posts from this blog

Reliance Jio IPO की कहानी — एक ऐसा सफर जिसने भारत के टेलीकॉम सेक्टर को हिला कर रख दिया

Success Story:Groww के संस्थापक ललित केशरे की जीवन यात्रा

Pine Labs IPO: निवेश के लिए खुला नया आईपीओ, जानिए प्राइज बैंड, GMP और पैसा लगाना चाहिए या नहीं?

Lenskart Solutions Ltd IPO की पूरी कहानी, उस पर आने वाला ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) और वैल्यूएशन

IPO News: अगले हफ्ते खुलेंगे नए IPO, पैसा रखें तैयार; चेक करें किसका GMP उड़ा रहा गर्दा