आर्मर सिक्योरिटी का आईपीओ 14 जनवरी से खुल रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹57




आर्मर सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड अपना आईपीओ लेकर बाजार में आ रही है। यह एक एसएमई बुक बिल्डिंग आईपीओ है, जिसका कुल साइज करीब 26.51 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ के तहत कंपनी 0.47 करोड़ यानी करीब 46.5 लाख नए शेयर जारी करेगी। यह पूरा इश्यू फ्रेश इश्यू है, यानी इससे जुटाया गया पैसा सीधे कंपनी को मिलेगा। आर्मर सिक्योरिटी का आईपीओ 14 जनवरी 2026 को खुलेगा और 19 जनवरी 2026 को बंद होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 20 जनवरी को होने की संभावना है, जबकि एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग 22 जनवरी 2026 को हो सकती है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 1 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।

Comments