Posts

Upcoming Royal Sense IPO प्राइस बैंड, इश्यू साइज़ सहित अन्य डिटेल्स चेक करें

Image
  IPO News: रॉयल सेंस आईपीओ का मिनिमम मार्केट लॉट 2000 शेयर का है . इन्वेस्टर 136,000 रुपये की आवेदन राशि के साथ बोली लगा सकते हैं . 11 मार्च से शुरू होने वाला सप्ताह प्राइमरी मार्केट में इन्वेस्ट करने वालों को व्यस्त रखने वाला है . इस दौरान सात आईपीओ सब्सक्रिप्शन खुलेंगे , जिनमें से दो मेनबोर्ड इश्यू हैं . साथ ही आठ स्टॉक दलाल स्ट्रीट में शुरुआत करेंगे . पॉपुलर व्हीकल्स (Popular Vehicles) और क्रिस्टल इंटीग्रेटेड (Krystal Integrated) दो मेनबोर्ड आईपीओ हैं जो अगले सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे , जबकि चार SME IPO प्रथम ईपीसी (Pratham EPC), सिग्नोरिया क्रिएशन (Signoria Creation), रॉयल सेंस (Royal Sense) और एवीपी इंफ्राकॉन (AVP Infracon) हैं .   बात करते हैं रॉयल सेंस के आईपीओ की . यह 12 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा . इसके बंद होने की तारीख 14 मार्च है . 18 मार्च से शेयर्स को डिमैट अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा और लिस्टिंग डेट 19 मार्च को है .   रॉयल सेंस आ

Pratham EPC Projects IPO: प्राइस बैंड, इश्यू साइज के साथ अन्य डिटेल्स

Image
Pratham EPC Projects Ltd का आईपीओ 11 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. इसका प्राइस बैंड 71 से 75 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Pratham EPC Projects Ltd) का आईपीओ (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 11 मार्च को खुल कर 13 मार्च को बंद होगा . यह एक बुक बिल्डिंग इश्यू है जिसके शेयर की फेस वेल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है . प्राइस बैंड (price band) 71 से 75 रुपये प्रति शेयर निर्धारित की गई है . Pratham EPC Projects Ltd एक फ्रेश इश्यू है और बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव ( ओएफएस ) हिस्सा नहीं है . आईपीओ के फ्रेश इश्यू पोर्शन में Pratham EPC Projects Ltd कुल 48,00,000 शेयर (48 लाख शेयर ) जारी करेगा , जिसके जरिये 36 करोड़ रुपये का फ्रेश फंड जुटाया जाएगा . Pratham EPC Projects Ltd IPO का 19 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए , 33.2 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 14 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है .