Posts

Neilsoft IPO 34 साल पुरानी कंपनी का आ रहा IPO, 90 करोड़ रुपये का होगा इश्यू

Image
   फुजिता कॉरपोरेशन समर्थित नीलसॉफ्ट लिमिटेड का आईपीओ लॉन्च होने की प्रक्रिया में है। इसके लिए कंपनी ने बाजार नियामक सेबी के समक्ष दस्तावेज फिर से दाखिल किए हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ 90 करोड़ रुपये के नए शेयर और 80 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन होगा। कंपनी ने दिसंबर, 2024 में दस्तावेज दाखिल करने के समय 100 करोड़ रशेयर बेचने की जानकारी दी थी जिसे अब घटा दिया गया है। बता दें कि बाजार नियामक ने इस साल मार्च में उसके दस्तावेज लौटा दिए थे कंपनी का क्या है प्लान प्रौद्योगिकी-संचालित इंजीनियरिंग सर्विस एंड सॉल्यूशन कंपनी नीलसॉफ्ट की योजना आईपीओ से हासिल राशि में से 69.63 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय के लिए और शेष राशि का उपयोग सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करने की है। बता दें कि कंपनी की स्थापना 1991 में की गई थी। नीलसॉफ्ट एईसी डिजाइन समाधान, औद्योगिक संयंत्र डिजाइन और विनिर्माण उपकरण एवं उत्पादन लाइन डिजाइन सहित अनुकूलित इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करती है। आईपीओ को एनएसई और बीएसई दोनों पर सूचीबद्ध करन...

Groww के पब्लिक इश्यू पर आया बड़ा अपडेट, ये रही पूरी डिटेल

Image
  अगर आप आईपीओ में निवेश करते हैं और किसी बड़ी कंपनी के पब्लिक इश्यू का इंतजार कर रहे हैं तो आपका यह इंतजार खत्म होने वाला है. दरअसल, स्टॉक ब्रोकिंग फर्म ग्रो (Groww IPO News) की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स ने कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग रूट के जरिए पब्लिक इश्यू के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा किए हैं. इस पब्लिक इश्यू के जरिए कंपनी 700 मिलियन से 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर (8500 करोड़ रुपये) का फंड जुटाना चाहती है. न्यूज एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी इंडस्ट्री के सूत्रों ने दी है. उन्होंने बताया कि आईपीओ इक्विटी शेयरों के नए इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) घटक का कॉम्बिनेशन है. बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "कंपनी ने सेबी और स्टॉक एक्सचेंजों के पास प्री-फाइल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है. इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने पीटीआई को बताया कि कंपनी, जिसे पीक XV, टाइगर कैपिटल और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला जैसे प्रमुख इन्वेस्टर्स से फंड मिला है, अब वह आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी के टेक्निकल डेवलपमेंट और बिजन...

Upcoming IPO: 3बी फिल्म्स लिमिटेड आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 मई को खुलेगा, प्राइस 50 रुपये प्रति शेयर

Image
     3बी फिल्म्स लिमिटेड आईपीओ (3B Films IPO) 33.75 करोड़ रुपये का एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है। यह 17.76 करोड़ रुपये मूल्य वाले 35.52 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और 15.99 करोड़ रुपये के 31.98 लाख ऑफर फॉर सेल शेयरों का कॉम्बिनेशन है। 30 मई से यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और बोली प्रक्रिया 3 जून तक चलेगी। 6 जून को कंपनी के शेयर BSE SME पर लिस्ट होंगे। 3B Films IPO का प्राइस 50 रुपये प्रति शेयर है। एक एप्लिकेशन के साथ न्यूनतम लॉट साइज 300 शेयरों का है। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1 लाख 50 हजार रुपये है। वडोदरा (गुजरात) स्थित 3बी फिल्म्स लिमिटेड की स्थापना वर्ष 2014 में की गई थी। यह कंपनी कास्ट पॉलीप्रोपाइलीन (CPP) और कास्ट पॉलीइथिलीन (CPE) फिल्मों के निर्माण और आपूर्ति में संलग्न है, जिनका उपयोग विशेष रूप से पैकेजिंग और थर्मोफॉर्मिंग (Thermoforming) एप्लिकेशन में किया जाता है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ट्रांसपेरेंट, मेटलाइज्ड, व्हाइट ओपेक, रिटॉर्ट, एंटी-फॉग, ईज़ी-पील और EVOH फिल्म्स शामिल हैं। अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं और मजबूत R&D (...

Prostarm Info Systems IPO पहले दिन ही 3 गुना से अधिक भरा, ग्रे मार्केट में ₹25 के....

Image
    आज यानी 27 मई को प्राइमरी मार्केट में 4 कंपनियों के आईपीओ ने दस्तक दी है। लेकिन इन 4 कंपनियों के आईपीओ में जिस एक पर निवेशक जमकर दांव लगा रहे हैं वह Prostarm Info Systems IPO है। दोपहर 4.05 मिनट तक के उपलब्ध डाटा के अनुसार कंपनी का आईपीओ 3.02 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था। सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन रिटेल कैटगरी में 3.80 गुना प्राप्त हुआ है। वहीं, क्यूआईबी सेक्शन ममें 0.02 गुना और एनआईआई कैटगरी में 5.22 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। बता दें, ग्रे मार्केट में यह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।      प्राइस बैंड? Prostarm Info Systems IPO का प्राइस बैंड 95 रुपये से 105 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 142 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 13,490 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, यह आईपीओ 29 मई यानी गुरुवार को बंद होगा। ऐसे में निवेशकों के पास अभी दांव लगाने के लिए 2 दिन का समय है। प्राइस बैंड? Prostarm Info Systems IPO का प्राइस बैंड 95 रुपये से 105 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 142 शेयरों का एक लॉट बनाया है। ...

JIO FINANCIAL SERVICES को म्यूचुअल फंड बिजनेस के लिए मिली मंजूरी, शेयर खरीदने की मची होड़

Image
मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड और ब्लैकरॉक के ज्वाइंट वेंचर- जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को सेबी ने बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, जियोब्लैकरॉक को भारत में म्यूचुअल फंड बिजनेस के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। इस मंजूरी के साथ ही अब कंपनी जल्द ही भारतीय म्यूचुअल फंड बाजार में कदम रख देगी। इस बीच, जियो फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड के शेयर को खरीदने की होड़ मच गई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। मैनेजमेंट पर फैसला वहीं, सिड स्वामीनाथन को जियोब्लैकरॉक ने कंपनी का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। ब्लैकरॉक में इंटरनेशनल इंडेक्स इक्विटी के पूर्व प्रमुख रहे सिड स्वामीनाथन 1.25 ट्रिलियन डॉलर के एसेट मैनेज कर चुके हैं। कहा ईशा अंबानी ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड की गैर-कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा- ब्लैकरॉक के पास वैश्विक निवेश विशेषज्ञता है तो जियो के पास डिजिटल-फर्स्ट इनोवेशन, ब्लैकरॉक के साथ हमारी यह साझेदारी एक सशक्त साझेदारी है। हम मिलकर हर भारतीय के लिए निवेश को सरल, सुलभ और...

राधारानी मंदिर में दर्शन की नई व्यवस्था... बढ़ती भीड़ पर न्यायालय ने लिया फैसला

Image
  राधारानी मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए न्यायालय ने प्रबंध समिति को रेलिंग के माध्यम से दर्शन की व्यवस्था शुरू कराने के आदेश दिए हैं। इस पर नगर पंचायत एवं पुलिस प्रशासन द्वारा रेलिंग लगवाने का कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि गोस्वामी समाज के कुछ लोग इसके विरोध में हैं। ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित विश्व विख्यात राधारानी मंदिर पर रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। आए दिन बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए न्यायालय ने प्रबंध समिति को उचित व्यवस्था के लिए निर्देश दिए थे। इसके बाद प्रबंध समिति द्वारा मंदिर परिसर में रेलिंग लगवाने का कार्य शुरू कराया था। लेकिन, गोस्वामी समाज के कुछ लोगों के विरोध पर काम रोक दिया गया था। प्रबंध समिति के सदस्य सुशील गोस्वामी ने बताया श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में वी आकार की रेलिंग लगाई जा रही हैं। ये छह फीट चौड़ी होगी। रेलिंग प्रवेश द्वार तथा निकास द्वार तक लगाई जाएगी। इसके माध्यम से अब हर श्रद्धालु को राधारानी के नजदीक से दर्शन होंगे। वहीं परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्र नहीं होगी...

Bank Holiday: कल सोमवार को बंद रहेंगे बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 26 मई की छुट्टी

Image
सोमवार को बैंक रहेंगे बंद  Bank Holiday:  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी बैंक अवकाश कैलेंडर के मुताबिक सोमवार यानि 26 मई को बैंक बंद रहेंगे। सोमवार को महज एक राज्य में बैंक बंद रहेंगे। बाकि सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। यानी ग्राहक सोमवार को बैंक जाकर अपना काम नहीं करवा सकते।  इस जगह बैंक रहेंगे बंद 26 मई को बंगाल के महान कवि काजी नजरुल इस्लाम की जयंती है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के कारण उन्हें विद्रोही कवि के नाम से जाना जाता था। काजी नजरुल इस्लाम की जयंती के कारण त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे। वहीं इसके अलावा 29 मई यानि गुरुवार को महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर शिमला में बैंक बंद रहेंगे। क्या 31 मई को बैंक रहेंगे बंद? बता दें कि 31 मई यानि शनिवार को देशभर में बैंक खुले रहेंगे, क्योंकि यह महीने का पांचवां शनिवार है। RBI के छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को ही बैंक बंद रहते हैं। ऐसे में 31 मई को देशभर में बैंक खुले रहेंगे। ऑनलाइन बैंकिंग सेवा रहेगी चालू  हालांकि बैंकों की छुट्टी के दिन ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं उ...

Shut Down: एक और स्टार्टअप, क्विक कॉमर्स ने किया बर्बाद, 300 कर्मचारियों की गई नौकरी!

Image
  दिल्ली-एनसीआर के ग्रॉसरी स्टार्टअप Otipy ने अचानक अपने ऑपरेशन बंद कर दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह जानकारी सामने आई है. हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. ना ही कंपनी बिजनेस बंद होने की रिपोर्ट्स पर कुछ कहा है.  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Otipy के फाउंडर और CEO वरुण खुराना ने खुद ही टाउनहॉल मीटिंग के दौरान कर्मचारियों को यह जानकारी दी है. कंपनी में करीब 300 कर्मचारी काम करते हैं, जिनकी रोजी रोटी संकट में आ सकती है. साथ ही कंपनी के डिलीवरी पार्टनर्स को भी दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं. कंपनी का ऐप भी काम करना बंद कर चुका है. उस पर कहीं की भी लोकेशन डालने पर यही मैसेज आ रहा है कि इस एरिया में सर्विस नहीं है. क्विक कॉमर्स ने कर दिया बिजनेस बर्बाद क्विक कॉमर्स कंपनियों ने 10 मिनट में डिलीवरी कर के बाजार को पूरी तरह से बदल दिया है. इससे अब न केवल Otipy जैसे शेड्यूल्ड डिलीवरी मॉडल पर असर पड़ा है, बल्कि पारंपरिक किराना स्टोर्स की बिक्री पर भी फर्क पड़ा है. Otipy के बंद होने के पीछे इसे ही सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है. क्या था Otipy का मॉडल? O...

सामने आई जून की बैंक हॉलिडे लिस्ट, जानिए कब-कब नहीं होगा कामकाज - BANK HOLIDAYS IN JUNE

Image
जून का महीना कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. जून महीने में बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है डेट दिन छुट्टी कहां बैंक बंद रहेगा 7 जून 2025 शनिवार बकरी ईद/ ईद-अल-अधा भारत भर के अधिकांश राज्य 8 जून 2025 रविवार बकरी ईद/ ईद-अल-अधा जम्मू और कश्मीर 10 जून 2025 मंगलवार श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस पंजाब 11 जून 2025 बुधवार संत गुरु कबीर जयंती हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश 12 जून 2025 गुरुवार गुरु हरगोबिंदजी का जन्मदिन जम्मू और कश्मीर 14 जून 2025 शनिवार पहिली राजा और दूसरा शनिवार सभी राज्य 15 जून 2025 रविवार YMA दिवस मिजोरम 27 जून 2025 शुक्रवार रथ यात्रा मणिपुर, उड़ीसा 28 जून 2025 शनिवार दूसरा शनिवार सभी राज्य 30 जून 2025 सोमवार रेम्ना नी मिजोरम